
यूपी सरकार की ओर से ASG ऐश्वर्या भाटी का जवाब- बहुत सोच समझकर मतगणना कराने का फैसला लिया गया है,कोविड गाइडलाइंस के अमल के साथ मतगणना को संपन्न कराया जाएगा। मतगणना रविवार को होनी है उस दिन यूपी में कर्फ्यू है, लिहाजा हमें पूरी उम्मीद है कि हम हालात नहीं बिगड़ेंगे
यूपी सरकार – ऐसे उम्मीदवार जिनकी RTPCR /एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव होगी, सिर्फ उनको काउंटिंग सेंटर आने की इजाज़त होगी। लक्षण वाले किसी शख्स को इजाजत नहीं होगी, मास्क पहनना और सामाजिक दूरी बनाये रखना ज़रूरी होगा।जीत का कोई जश्न नहीं होगा। भीड़ जुटाने की इजाज़त नहीं होंगी…
जस्टिस खानविलकर -कुल 2.40 सीटों पर मतगणना के लिए 800 सेंटर आपने बनाये है।यानि हर सेन्टर पर लगभग 300 सीट का लोड होगा।फिर एक सीट पर 10 उम्मीदवार तो होंगे…
UP -सारी सीटों पर मतगणना एक साथ नहीं होगी,8 टेबल एक वक्त में लगाए जाएंगे।उम्मीदवार को पता होगा कि कब उनकी सीटो पर मतगणना होगी..



