यूपी विधानमंडल सत्र के दूसरे दिन योगी सरकार ने विधानसभा में 12 हजार 909 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया है। अनुपूरक बजट का आकार मूल बजट का 1.6 प्रतिशत है। बजट में सर्वाधिक 200 करोड़ रुपये ऊर्जा विभाग के लिए आवंटित किया गया है। अनपूरक बजट में परिवहन विभाग के लिए 100 करोड़ रुपये, रोजगार के लिए 49.8 करोड़ रुपये, ओपन जिम के लिए 100 करोड़ रुपये और संस्कृति विभाग के लिए 75 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।



