Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

मुख्यमंत्री जारी करें ऑक्सीजन की उपलब्धता वाले अस्पतालों की सूची : वैभव माहेश्वरी

आम आदमी पार्टी के प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता ने प्रदेश सरकार के दावों को झूठा बताया, मुख्यमंत्री पर बोला करारा हमला

डीएनएम,न्यूज़ नेटवर्क
डीएनएम,न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ : कोरोना महामारी के दौर में प्रदेश की जनता ऑक्सीजन और दवाओं के लिए परेशान है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऑक्सीजन और दवा उपलब्ध नहीं करा पा रहे, मगर जनता को झूठे दावों की डोज भरपूर दे रहे हैं। यूपी के अस्पतालों में बेड ऑक्सीजन और जीवन रक्षक दवाओं की कमी न होने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने रविवार को तीखा हमला बोलते हुए ये बातें कहीं।
उन्होंने योगी आदित्यनाथ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसी आपदा और महामारी में मरते लोगों के बीच मुख्यमंत्री का बयान हवा-हवाई है। वह कोरा झूठ बोल रहे हैं। उन्हें आपदा की स्थिति में झूठ नहीं बोलना चाहिए। उन्हें पूरी पारदर्शिता बरतते हुए आंकड़े जारी करने चाहिए। जैसे वह कह रहे हैं कि ऑक्सीजन की कहीं कोई कमी नहीं तो उन्हें आंकड़े जारी करके बताना चाहिए कि कब, कहां, किस अस्पताल को कितनी ऑक्सीजन की सप्लाई की गई। उनसे अपील है कि अपने टि्वटर हैंडलर से खुद उन अस्पतालों की लिस्ट जारी कर दें जहां प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन और बेड उपलब्ध हैं। ऐसा होने पर ही प्रदेश की जनता उन पर भरोसा कर पाएगी। मुख्यमंत्री नियमित इस तरह के आंकड़े दें। उन्हें आपदा के इस दौर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीख लेनी चाहिए। कोरोना से जंग में वह जिस तरह से जनता को साथ लेकर चल रहे हैं, सराहनीय है। हर छोटी से छोटी जानकारी जनता से साझा करके उन्होंने विश्वास का एक माहौल बनाया है। इसी तरह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यहां के अस्पतालों में उपलब्ध बेड और ऑक्सीजन की पूरी जानकारी जनता के साथ साझा करनी चाहिए, जिससे कि बेड और ऑक्सीजन के लिए परेशान मरीजों को राहत मिल सके।
वैभव माहेश्वरी ने कहा कि यूपी की स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जग जाहिर है। इस ओर अगर योगी सरकार ने काम किया होता तो आज महामारी से हो रही मौतों को काफी हद तक कम किया जा सकता था। उन्होंने कहा कि सरकारी दावे और वास्तविक मौत के आंकड़ों में जमीन आसमान का अंतर है। पूरे प्रदेश के अंत्येष्टि स्थल अपार भीड़ से भरे हुए हैं। वैभव माहेश्वरी ने सवाल उठाया कि चुनाव के समय जिस तरह से सैकड़ों हेलीकॉप्टर बुक कर लिए जाते हैं, वैसे ही तत्काल रूप से ऑक्सीजन के लिए हवाई जहाजों का प्रयोग क्यों नहीं किया जा रहा और प्रदेश को राहत क्यों नहीं पहुंचाई जा रही है? वैभव माहेश्वरी ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस में मात्र एक राजनीतिक स्टंट करार दिया। कहा कि इसे सरकार ने केवल अपने प्रचार के लिए इस्तेमाल किया। इसका लाभ जनता को कुछ नहीं मिला।