Breaking उत्तर प्रदेश दिल्ली देश – विदेश लखनऊ

संकट के समय जनता से झूठ बोलने की क्या सजा हो: प्रियंका

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क
डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ, अप्रैल 25: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते कहर के कारण ऑक्सीजन की बड़ी किल्लत हो गई है। जगह-जगह से ऑक्सीजन की किल्लत की खबर सामने आ रही है। इस बीच कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमलावर होते हुए पूछा इस संकट के समय जनता से झूठ बोलने की सजा क्या होनी चाहिए?

 

कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने रविवार को ट्वीट करते हुए योगी सरकार से सवाल पूछा है। प्रियंका गांधी ने पूछा इस संकट के समय जनता से झूठ बोलने की सजा क्या होनी चाहिए? जरा खुद को उन मरीजों की जगह रखकर देखिए जिनको कहा जाता है ऑक्सीजन की कमी की वजह से दाखिला नहीं मिलेगा। ऑक्सीजन कम है मरीज ले जाओ।संवेदनहीन सरकार ही ऐसा वक्तव्य देगी।

कालाबाजारी की खबरें सरकार की नाकामी का प्रतीक: अखिलेश यादव

इससे पहले यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने रविवार को ट्वीट करते हुए प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘सपा की मांग, मुफ़्त जांच, मुफ़्त टीका, मुफ़्त इलाज। कोरोना के भयावह काल में जब उत्तर प्रदेश व देश दवाओं व ऑक्सीजन तक के लिए तड़प रहा है, कालाबाज़ारी की ख़बरें सरकार की नाकामी का प्रतीक हैं। सपा टीके के दामों में एकरूपता की जगह देशभर में त्वरित व मुफ़्त टीकाकरण की मांग करती है।’

इससे पहले अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए योगी सरकार से सवाल पूछा था। अखिलेश यादव ने लिखा, ‘उप्र की सरकार तत्काल कोरोना पीड़ितों के लिए घरों पर ऑक्सीजन का प्रबंध सुनिश्चित करे। मरीज तो मरीज है चाहे वह घर पर हो या अस्पताल में। भाजपा सरकार सत्ता का दंभ छोड़कर एक परिवारवाले की तरह सोचे। सरकारी आपूर्ति की अव्यवस्था का खामियाज़ा जनता अपनी जान देकर क्यों भुगते?’