Breaking ललितपुर

ललितपुर अवैध हथियारों का जखीरा बरामद, चार युवक गिरफ्तार, थाना पूराकला क्षेत्र में हुई बरामदगी,

ललितपुर .के थाना पूरा कलाँ में एसओजी टीम और पुलिस ने मुखविर की सूचना पर अवैध हथियारों की सप्लाई करने बाले गिरोह को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियों से भारी मात्रा में अवैध हथियार कारतूस बरामद हुआ।

पूरा कलाँ पुलिस को मुखविर से सूचना मिली कि कुछ लोग थाना पृथ्वीपुर मध्यप्रदेश के गाँव से अवैध हथियारों की खेप लेकर विक्री के लिए आ रहे हैं।इसी सूचना पर पुलिस बल सक्रिय हो गया और पूरा कला के हसार तिराहे के पास मोटरसाइकिल सवारों को रोक कर तलासी ली गयी । तलासी के दौरान मोटरसाइकिल सवारों के पास से अवैध 2 बंदूकें,2 पिस्टल,6 तमंचे और 10 जिन्दा कारतूस बरामद हुए।इसके बाद इन्हीं लोगों से जब पुलिस ने जानकारी ली तो क्षेत्र में बेचे गये हथियारों की जानकारी मिली।और अवैध हथियारों की खरीददारों से भी गहन पूछताछ की गयी और अवैध हथियार भी बरामद किये।