Breaking उत्तर प्रदेश कासगंज

किसान यूनियन ने किया एफसीआई गोदाम के बाहर हाइवे जाम कृषि कानून के विरोध को लेकर आंदोलन पर है किसान एसडीएम, सीओ के माध्यम से राष्ट्रपति को चार सूत्रीय भेजा ज्ञापन

DNM NEWS NETWORK
DNM NEWS NETWORK

 

कासगंज. कृषि कानून सहित अन्य चार मांगो को लेकर भारतीय किसान यूनियन स्वराज गुट के कार्यकर्ताओं ने एफसीआई गोदाम का घेराव कर हाइवे पर बैठ गये। जहां किसान नेताओ ने जमकर नारेबाजी।

कासगंंज सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव जखारूद्रपुर स्थित मथुरा बरेली हाइवे मार्ग पर एफसीआई गोदाम का घेराव किया, और बाद भाकियू स्वराज गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ का आक्रोश फूट गया और उन्होंने मथुरा बरेली हाइवे मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। एसडीएम ललित कुमार ,सीओ सिटी आरके तिवारी ने किसानो को समझा बुझाकर शांत कराया।इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की।किसान नेताओ का कहना था कि कृषि कानून को वापस ले, डीएपी, डीजल पर बढाये गये दाम वापस लें, एम एसपी पर कानून बनाया जाये