Breaking अम्बेडकरनगर उत्तर प्रदेश

फुट रहा है कोरोना बम , प्रसाशन सड़क पर , शक्त ,लोंगों को कर रहे है जागरूक

DNM NEWS NETWORK
DNM NEWS NETWORK                   अम्बेडकरनगर. कोरोना का दूसरा चक्र बेहद खतरनाक साबित हो रहा है , लगतार तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है , सरकार से लेकर प्रसाशन तक नई गाइड लाइन जारी कर दिया है , जिसको लेकर प्रसाशन सड़क पर उतर कर लोंगों को कोरोना से बचाव के लिए शक्ति के साथ साथ जागरूक भी कर रहा है ,

 

अम्बेडकरनगर .जनपद में तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है , दूसरे चक्र में अभी तक 42 से अधिक कोरोना पोसिटिव मिल चुके है , जिसको लेकर प्रसाशन एलर्ट हो गया है और सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन कराने के लिए सड़क पर उतर कर लोंगों को जागरूक कर रहें है और साथ ही बिना मास्क के मिले लोंगों का चालान भी करवा रहें हैब, जिलाधिकारी सैमुअल पाल ने ने बताया कि कोरोना के दूसरे चक्र में सरकार द्वारा जो भी गाइड लाइन जारी किया गया है उसे पालन कराने के लिए व लोगों कोरोना से बचाव के लिए जागरूक साथ अपील भी किया जा रहा है उन्होंने बताया इसके बावजूद जो भी लोग बिना मास्क के व सोशल डिस्टेंस का पालन नही कर रहें है उनके खिलाफ कार्यवाही के साथ जुर्माना भी वसूला जा रहा है ,