Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Lucknow : मुख्यमंत्री ने ‘नमो मैराथन-नमो युवा रन’ का शुभारम्भ किया, युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया

लखनऊ ( DNM DIGITAL): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर नशा मुक्ति की जागरूकता के लिए ‘नमो मैराथन-नमो युवा रन’ का शुभारम्भ किया। नमो मैराथन 5 कालिदास मार्ग से 1090 चौराहे तक आयोजित की गई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज हमारी युवा शक्ति अपनी ताकत और सामर्थ्य का परिचय देश और दुनिया को करा रही है। हमारे युवा आज सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत नमो मैराथन से जुड़ें हैं। युवा शक्ति अपार ऊर्जा की प्रतीक है। युवा अपनी इस ऊर्जा के साथ आगे बढ़ते हैं, तो राष्ट्र के लिए यह कल्याणकारी होता है। लेकिन यदि यही युवा शक्ति नशे की चपेट में आती है, तो उसमें घुन लग जाता है। हमें अपने युवाओं को नकारात्मक, विघटनकारी दुष्प्रवृत्तियों की चपेट में आने से बचना होगा। नशा, नाश व नैतिक पतन का कारण है। युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान इस नमो मैराथन के माध्यम किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के पावन जन्म दिवस 17 सितम्बर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस 02 अक्टूबर तक पूरे देश में ‘सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम’ की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। इस दौरान अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ के सम्बन्ध में चर्चा, परिचर्चा, संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए इन उपयोगी कार्यक्रमों से सभी को जुड़ना चाहिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार’ थीम के साथ धार, मध्य प्रदेश से 17 सितम्बर को प्रारम्भ किया था। प्रधानमंत्री जी का मानना है कि माँ स्वस्थ होगी, तो बच्चा भी स्वस्थ होगा। नारी स्वस्थ होगी तो परिवार व समाज स्वस्थ तथा सशक्त होगा। इस कार्यक्रम ने देश में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। हर जनपद में रक्तदान शिविर और स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए गए। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से आगे बढ़ते हुए पूरे देश में विकसित भारत की अवधारणा को लेकर आगे बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में देशवासियों के सामने भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया था। देशवासियों को पंचप्रण के माध्यम से इस संकल्प से जुड़ने का आह्वान किया था। विकसित भारत के लिए गुलामी के अंशों को समाप्त करना होगा, अपनी विरासत का सम्मान करना होगा, सेना-अर्द्ध सैनिक बलों और वर्दीधारियों के प्रति सम्मान का भाव रखना होगा, सामाजिक समता के निर्माण के लिए अपनी पूरी ताकत को लगाना पड़ेगा और अपने कर्तव्यों का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करना होगा। यदि हम ऐसा करेंगे तो यह पंचप्रण हर भारतवासी को विकसित भारत की यात्रा का सारथी बनाने में सहायक होंगे। हम जिस क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं, हमें पूरे मनोयोग से अपने कार्यों को क्रियान्वित करना होगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार ने ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ अभियान को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया। विकसित उत्तर प्रदेश के इस कार्यक्रम को युवाओं, अन्नदाता किसानों, श्रमिकों, प्रबुद्धजन, व्यापारियों आदि का भारी समर्थन प्राप्त हो रहा है। हर व्यक्ति अपने अपने क्षेत्र में सहयोग करने को तैयार है क्योंकि भारत के विकसित होने का रास्ता विकसित उत्तर प्रदेश से होकर जाता है। हमें अपने गांवों, कस्बों, नगरों को विकसित बनाना होगा। विकसित होने की कुंजी आत्मनिर्भरता में है, आत्मनिर्भरता की कुंजी स्वस्थ समाज में है और स्वस्थ समाज की कुंजी इस प्रकार के नमो मैराथन जैसे कार्यक्रमों से जुड़ने से है।
प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व, मार्गदर्शन और प्रयासों से देश लगातार आगे बढ़ रहा है। दुनिया में भारत की छवि मजबूत हुई है। 21 जून की तिथि विश्व योग दिवस के रूप में मनाई जाती है। खेलो इण्डिया, फिट इण्डिया मूवमेन्ट, संसद खेलकूद प्रतियोगिताओं आदि के माध्यम से युवाओं के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। मिशन रोजगार के तहत युवाओं को नौकरी व रोजगार से जोड़ा जा रहा है।
कल 22 सितम्बर से शारदीय नवरात्रि प्रारम्भ हो रही है। आदिशक्ति जगत जननी की पूजा का यह आयोजन हमें नई ऊर्जा प्रदान करता है। विजयादशमी पर्व असत्य, पाप, भ्रष्टाचार, अन्याय और नशा पर विजय का प्रतीक है। प्रधानमंत्री जी ने देशवासियों को जी0एस0टी0 रिफॉर्म के रूप में दीपावली का उपहार दिया है। इस जी0एस0टी0 रिफॉर्म से शिक्षण सामग्री को टैक्स फ्री कर दिया गया है। सामान्य उपभोक्ता वस्तुओं पर लगने वाले टैक्स को बहुत कम कर दिया गया है। टू व्हीलर-फोर व्हीलर वाहनों, घर बनाने में उपयोग आने वाले स्टील व सीमेंट की दरों में भी भारी छूट दी गई है। नशे की सामग्री, विलासिता वस्तुओं पर टैक्स बढ़ाया गया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह जी0एस0टी0 रिफॉर्म विगत 03 सितम्बर को जी0एस0टी0 काउंसिल द्वारा घोषित किए गए और यथाशीघ्र यह कल 22 सितम्बर, 2025 से लागू हो जाएंगे। इससे गरीबों को महंगाई से भारी राहत मिलेगी। युवा बेहतरीन तरीके से बहुत कम कीमत पर शिक्षण सामग्री प्राप्त कर सकेंगे। हर व्यक्ति की क्रय शक्ति क्षमता बढ़ेगी, बाजार की ताकत बढ़ेगी, नए रोजगार सृजित होंगे। यह जी0एस0टी0 रिफॉर्म गरीब वर्ग, उपभोक्ता वर्ग, व्यापारी वर्ग सभी के लिए कल्याणकारी होंगे।
खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गिरीश चन्द्र यादव, विधान परिषद सदस्य श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।