परिजनों ने गांव के पास के ही एक युवक पर अपहरण कर हत्या का आरोप लगाया है ।युवती की शादी 2 दिन बाद होनी थी। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है,पेड़ से फंदे पर लटकी यह युवती बलखंडपुर गांव की रहने वाली अलका है ।अलका की शादी 25 नवम्बर होनी थी। लेकिन कल शाम सही अलका अपने घर से लापता थी। शाम को ही परिजनों ने बिधूना कोतवाली में अलका के गायब होने पर गांव के पास के ही युवक रोहित उर्फ रॉकी पर अपरहण का अंदेशा जताया था। लेकिन आज सुबह जब किसान अपने खेतों पर जा रहे थे तो एक युवती का शव पेड़ से लटका देखा परिजनों ने युवती की पहचान अलका के रूप में की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों की तहरीर पर युवक आरोपी रॉकी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। हालांकि रॉकी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। लेकिन पुलिस ने 3 टीमें लगाकर इस पूरे घटनाक्रम के पर्दाफाश किए जाने की बात कही है। मृतक अलका कि 25 नवंबर को शादी थी इसलिए घर में सारे रिश्तेदार उपस्थित थे। इस घटना से पूरे परिवारी जनों में शोक की लहर दौड़ गई है फिलहाल पुलिस घटना के जल्द पर्दाफाश करने की बात कर रही है।