
हमीरपुर. झांसी एंटीकरप्शन टीम ने वरिष्ठ लेखाकार पुत्तनलाल वर्मा को बीस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है, पुत्तनलाल वर्मा को टीम अपने साथ ले गई है।
विकासखंड परिसर में वरिष्ठ लेखाकार के पद पर तैनात पुत्तनलाल वर्मा को 20 हजार रिश्वत लेते झांसी एंटीकरप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। बता दे कि एंटीकरप्शन झांसी की टीम में इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह के अलावा इंस्पेक्टर प्रेम कुमार, हैड कांस्टेबल सूर्यइंद्र सिंह, हैड कांस्टेबल बीना सिंह, कांस्टेबल इरशाद खान व निरंजन सिंह के अलावा डीएम के गवाह आशीष कुमार व विजय कुमार सम्मिलित रहे।

बता दे कि पीड़ित भाजपा की पूर्व ब्लॉक प्रमुख चंद्रकुमारी पत्नी दृगपाल सिंह के पुत्र मनीष कुमार का कहना है कि उनकी माता जी के कार्यकाल का 11 माह 17 दिन का मानदेय लगभग एक लाख रुपया बकाया था जिसके भुगतान के लिए ब्लॉक के वरिष्ठ लेखाकार पुत्तनलाल वर्मा ने 20 हजार रिश्वत की मांग की मगर में रिश्वत नहीं देना चाहता था
इसलिए मैंने यूटा के प्रदेश संयोजक विक्रांत पटेरिया से सम्पर्क किया और उनके सहयोग से झांसी एंटीकरप्शन टीम ने पुत्तनलाल वर्मा को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा और गिरफ्तार करके एंटीकरप्शन टीम द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। उक्त मामले में सरीला विकासखंड कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।


