Breaking अयोध्या उत्तर प्रदेश

कोशी परिक्रमा अयोध्या

कोविड-19 प्रोटोकॉल के बीच राम नगरी अयोध्या में अक्षय नवमी पर 14 कोसी परिक्रमा प्रारंभ हुई। बाहरी श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक के कारण इस वर्ष परिक्रमा मार्ग पर भारी भीड़ नहीं दिखा लेकिन सोशल डिस्टेंस के साथ अयोध्यावासी व साधु संत ही इस परिक्रमा की परंपरा को पूरा कर रहे हैं. 14 कोसी परिक्रमा में लाखों श्रद्धालुओं से पटी रहने वाली राम नगरी अयोध्या इस बार कोरोना के कारण सुना रहा। क्योंकि इस वर्ष कोविड-19 को देखते हुए बाहर के श्रद्धालुओं पर अयोध्या आने पर रोक लगा दिया गया है। और मध्य रात्रि शुरू हुई इस परिक्रमा को नंगे पांव राम धुन के साथ सिर्फ अयोध्यावासी व साधु संत के साथ कल्पवासी ही इस परंपरा को पूरा करते हुए दिखाई दिए। वह इस दौरान सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम रहे। वहीं जिला प्रशासन कोविड-19 को देखते परिक्रमा मार्ग पर राज क्लीनिक सहादतगंज की तरफ से मेडिकल सेंटर कैंप लगाया और आये हुये परिक्रमा श्रद्धालुओं को मेडिकल संबंधित सुविधा दी।