Breaking उत्तर प्रदेश वाराणसी

Varanasi : राष्ट्रपति ने काल भैरव मन्दिर तथा श्रीकाशी विश्वनाथ मन्दिर में दर्शन पूजन किया

वाराणसी: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु जी ने जनपद वाराणसी का भ्रमण किया। जनपद आगमन पर राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति जी ने काल भैरव मन्दिर तथा श्रीकाशी विश्वनाथ मन्दिर में दर्शन पूजन किया। इस अवसर पर राज्यपाल जी तथा मुख्यमंत्री जी भी उपस्थित थे। राष्ट्रपति जी दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की आरती में सम्मिलित हुईं। उन्होंने मां गंगा का षोडशोपचार विधि से पूजन करके देशवासियों के कल्याण की कामना की। उन्होंने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का अवलोकन भी किया।