इटावा( DNM DIGITAL): आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां दरभंगा से नई दिल्ली जा रही स्लीपर बस एक्सप्रेसवे की रेलिंग तोड़कर सर्विस लेन पर गिर गई। यह हादसा फूड प्लाजा के आगे हवेलिया गांव के पास किलोमीटर 103 के पास हुई है। हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ।घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन की मौत व 50 घायल की सूचना हैं। हादसे के वक़्त बस में 60 यात्री सवार थे। मरने वालों में 15 साल की किशोरी, 50 वर्षीय व्यक्ति व एक अन्य प्रौढ शामिल है जो अभी अज्ञात है।
