Breaking प्रयागराज

मौनी अमावस्‍या पर सुबह 4 बजे शुरू हो जाएगा अखाड़ों का अमृत स्‍नान,लगातार प्रयागराज पहुंच रही श्रद्धालुओं की भीड़

महाकुंभ में बुधवार को मौनी अमावस्‍या के मौके पर सबसे बड़ा अमृत स्‍नान होना है। प्रशासन ने महाकुंभ नगर में आठ से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान जताया है। भीड़ को ध्‍यान में रखते हुए प्रशासन ने अखाड़ों के स्‍नान के समय में बदलाव किया है। इस बार सुबह चार बजे से ही शिविर निकलना शुरू हो जाएगा। इससे पहले मकर संक्रांति पर स्‍नान सुबह छह बजकर 15 मिनट पर शुरू हुआ था। सवा पांच बजे से शिविर निकलने की शुरुआत हुई थी। मौनी अमावस्‍था के मौके पर अखाड़ा सुबह चार बजे से शिविर से निकलेगा और सुबह 5 बजकर 40 मिनट तक स्‍नान पूरा कर लेगा। इस बार दिगंबर अखाड़ों में स्‍नान का क्रम भी बदला है। इस बार निर्वाणि अनि को सबसे पहले और निर्मोही अनि को सबसे बाद में स्‍नान के लिए वक्‍त दिया गया है। दोपहर तीन बजे तक अखाड़ों का स्‍नान पूरा हो जाएगा। इसका सीधा लाभ आम श्रद्धालुओं को मिलेगा।