प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित महाकुंभ को 16 दिन हो चुके हैं. इन 16 दिनों में 15 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं. 29 को होने वाले मौनी अमावस्या के अमृत स्नान को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि महाकुंभ के दूसरे अमृत स्नान पर करीब 10 करोड़ श्रद्धालु आ सकते हैं. मौनी अमावस्या के स्नान से पहले श्रद्धालुओं का लगातार संगम की रेती पर उमड़ रहा ह. जहां भी नजर जा रही है श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आ रहे हैं और श्रद्धालुओं के रुकने का सिलसिला थम नहीं रहा है. लगातार तमाम घाटों से श्रद्धालुओं का की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं.कुम्भ के इतिहास में ये पहला मौका हैं कि जब एक ओर जहां 16 दिन के अंदर देश-विदेश से आये 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुम्भ में पहुंच संगम में डुबकी लगा चुके हैं. तो वहीं दूसरी ओर मौनी अमावस्या के मौके पर 10 करोड़ लोगों के पहुंचने कि संभावना को देखते हुए योगी सरकार द्वारा अभूतपूर्व इंतजाम किये गए हैं. जिसकी तारीफ कश्मीर से कन्याकुमारी तक आने वाला हर एक श्रद्धालु करता हुआ नज़र आ रहा है



