मुंबई ( DNM NETWORK): भोजपुरी में असीम संभावनाएं हैं भोजपुरी को आज विश्व स्तर पर लोगों ने सराहा है भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने तक मेरा संघर्ष जारी रहेगा उक्त बातों को महाराष्ट्र के सबरंग के द्वारा आयोजित अवॉर्ड में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीतने वाली भोजपुरी फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री स्मृति सिन्हा ने कहा जिस तरह से भोजपुरी की उपेक्षा दिन-ब-दिन होती जा रही है उसके लिए लड़ाई लंबी लड़नी पड़ेगी भोजपुरी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की पहल भोजपुरी के जितने भी कलाकार हैं सबको करनी चाहिए स्मृति सिन्हा ने यह भी कहा कि अगर भोजपुरी में अच्छी फिल्में बने तो निश्चित रूप से उनको राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जो भारत सरकार के द्वारा दिया जाता है उसमें चयन हो सकता है भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में उपजे हुए विवाद पर स्मृति सिन्हा ने कहा कि मैं मस्त होकर अपना काम करती हूं कहां पर क्या कंट्रोवर्सी चल रही है मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं होती है यह उनके लिए है जो खाली होते हैं मेरे पास अभी कई प्रोजेक्ट है जिसमें मैं खुद बहुत ज्यादा बिजी हूं इसलिए बाहर क्या हो रहा है इस बात की जानकारी मुझे अब तक नहीं हो पाई है
आपको बता दे कि सबरंग फिल्म अवार्ड 2024 के आयोजन करता के रूप में कुलदीप श्रीवास्तव थे और इसे पूरे कार्यक्रम को ऑस्कर चैनल पर दिखाया जाएगा इसमें बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड फिल्म छठ के बरतिया के लिए स्मृति सिन्हा का नॉमिनेशन हुआ था और उनको बीती शाम टेक अवॉर्ड फंक्शन में जिसको सबरंग ने आयोजित किया था मनोज तिवारी के हाथों इस अवार्ड को दिया गया या फिर वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड के द्वारा निर्मित थी और फिल्म के निर्माता थे रत्नाकर जी और निर्देशक थे कन्हैया जी स्मृति सिन्हा ने पूरी टीम को और सबरंग को धन्यवाद दिया है




