Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

विश्व ओआरएस दिवस 2024 : वीरांगना अवंतीबाई महिला चिकित्सालय में मनाया गया ओआरएस दिवस …

लखनऊ ( रज़ी अहमद ,संवाददाता ) : देशभर में स्वास्थ्य को लेकर सरकार की कई योजनाओं का फायदा हर वर्गों को मिलता रहा है इसे लेकर ही नवजात और 5 साल के बच्चे के लिए जीवन रक्षक घोल के रूप में ओआरएस (ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्ट सॉल्यूशन) का इस्तेमाल किया जाता है जो बच्चों में होने वाली उल्टी-दस्त की समस्या पर आराम देता है। ओआरएस के प्रति जागरूकता दर्शाने के लिए हर साल 29 जुलाई को विश्व ओआरएस दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर वीरांगना अवंतीबाई महिला चिकित्सालय  में कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान लोगो को ओआरएस के फायदे बताये गए  ओआरएस पांच साल से कम उम्र के बच्चों में दस्त की समस्या से रोकथाम के लिए प्रभावी तरीके में से एक है। कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर सलमान ने बताया की ओरल रिहाइड्रेशन साल्ट (ओआरएस) एक प्रकार का घोल है, जो कि ग्लूकोज रूप में होता है। इसमें मौजूद तत्व दस्त, उल्टी और अत्यधिक पसीने के दौरान शरीर से निकलने वाले इलेक्ट्रोलाइट्स को फिर से रिचार्ज करने में मदद करता है। इसमें आपको तीन प्रकार के सॉल्ट घुले हुए मिल जाएंगे जिनका नाम 1-सोडियम क्लोराइड या कॉमन सॉल्ट, ट्राइसोडियम साइट्रेट डाइहाइड्रेट, पोटेशियम क्लोराइड है। बताते चलें कि, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने छोटे बच्चों को ज्यादा दस्त होने पर जैसी समस्या के इलाज के लिए ओआरएस को एक आवश्यक दवा के रूप में सूचीबद्ध किया है। डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ का कहना है कि दस्त से पीड़ित छोटे बच्चों को ओआरएस के साथ-साथ जिंक की भी सही मात्रा जरूर दी जानी चाहिए। निर्मला जोशी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान डॉक्टर सलमान सहित कई चिकित्सक मौजूद रहे