महराजगंज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में राशन का डबल डोज उपलब्ध कराया जा रहा है। सपा की सरकार होती तो उसके गुर्गे गरीबों का सारा राशन खा जाते। हाथी का भी पेट बड़ा है, कुछ राशन उसमें भी समा जाता। कोरोना काल में सभी को मुफ्त इलाज और टीकाकरण की व्यवस्था की गई। यदि सपा-बसपा की सरकार होती तो कोरोना वैक्सीन बाजार में ब्लैक हो जाती। उन्होंने कहा कि बीते पांच सालों में भाजपा सरकार में एक भी दंगे नहीं हुए। अब कोई अराजकता नहीं करता है। बेटियों की अस्मिता व सम्मान के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे। किसानों की फसल का पूरा दाम मिल रहा है। उनकी फसलों को नुकसान से बचाया जाएगा। सरकार इसी संकल्प के साथ कार्य कर रही है।
