लखनऊ ( DNM NETWORK):प्रदेश में एक बार फिर नौकरशाही में बड़े स्तर पर फेर बदल करने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटने के बाद नौकरशाही में बड़े पैमाने पर तबादले होंगे। तबादलों को लेकर राज्य सरकार में उच्च स्तर पर मंथन चल रहा है। उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बहुत बड़े बदलाव करने की तैयारी है. मुख्य सचिव से लेकर नीचे तक बदलाव आएगा केंद्र में नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद उत्तर प्रदेश में तबादलों की रेल चलेगी. जिसमें अधिकांश कर्मचारी व अधिकारियों को इस गाड़ी की सवार होना पड़ेगा. इन तबादलों में विभागों के प्रमुख सचिव, विभिन्न मंडलों के कमिश्नर, उत्तर प्रदेश के अनेक जिलों के जिलाधिकारी तथा जिलों में तैनात पुलिस कमिश्नर और कई जिलाधिकारी बदले जाएंगे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में विकास के विभागों से जुड़े हुए अधिकारियों के भी बड़े पैमाने पर तबादले करने का बड़ा फैसला उत्तर प्रदेश सरकार ने ले लिया है। उत्तर प्रदेश सरकार के बड़े फैसलों का असर जल्दी ही देखने को मिलेगा। साथ ही भ्रष्ट एवं लापरवाह अधिकारियों की सूची तैयार कर विकेट गिराने की तैयारी है उत्तर प्रदेश सरकार के कई महत्वपूर्ण अधिकारी 30 जून को भी रिटायर होंगे. प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र का विस्तार भी 30 जून को समाप्त हो रहा है. सूत्रों की माने तो इस बार दुर्गा शंकर मिश्र को सेवा विस्तार मिलने की संभावना बहुत कम है. इसलिए प्रदेश को नया मुख्य सचिव भी मिल सकता हैं. जिसमें वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मनोज सिंह का नाम सबसे आगे चल रहा है. फिलहाल इस संबंध में केंद्र सरकार को निर्णय लेना होगा.
गौरतलब है पंचम चल से लेकर शासन स्तर के कई अधिकारियों को इधर से उधर होना तय माना जा रहा है अगले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश में आईएएस पीसीएस अफसरों के बम्पर तबादले किए जाएंगे। इसके अलावा कई जिलों के जिलाधिकारियों को भी हटाये जाने की चर्चाएं तेज है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के नतीजे सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा के खिलाफ आए हैं। ऐसे में सत्ता विरोधी लहर को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के मुखिया ने पूरी आक्रमकता के साथ काम शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने साफ-साफ बोल दिया है कि उत्तर प्रदेश में लापरवाह अफसर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। जो अफसर लापरवाही करेगा उस अफसर को काम से हटा दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार के अंतरंग सूत्रों ने दावा किया है कि जल्दी ही उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर आईएएस पीसीएस अफसरों के तबादले कर किए जाएंगे। इन तबादलों के बाद उत्तर प्रदेश का पूरा प्रशासन बदला हुआ नजर आएगा।




