Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Lucknow : सीएम योगी का मिशन रोजगार,सीएम ने 219 प्रधानाचार्यों को दिया नियुक्ति पत्र

लखनऊ ( DNM NETWORK):मुख्यमंत्री योगी ने 219 प्रधानाचार्य को नियुक्ति पत्र बांटते हुए कहा कि वे विद्यालयों को रचनात्मक गतिविधियों का केंद्र बनाएं। अतिरिक्त समय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराएं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार रोजगार के अवसरों में बड़ी वृद्धि कर रही है। छह लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी, जबकि आध्यात्मिक पर्यटन में भी 10 गुना से ज्यादा की वृद्धि हुई है। पहले जहां डेढ़ करोड़ श्रद्धालु आते थे, आज इनकी संख्या बढ़कर 30 करोड़ प्रति वर्ष हो चुकी है। यह भी रोजगार के अवसरों में काफी वृद्धि कर रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मिशन रोजगार जारी है यूपी सरकार पिछले 6 साल में ६ लाख लोगो को नौकरिया दे चुकी है इसी क्रम में शुक्रवार को प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 219 प्रधानाचार्यों को सीएम ने नियुक्ति पत्र वितरित किया ये सभी uppsc 2021 की परीक्षा पास करके प्रिंसिपल पद पर चयनित हुए है कार्यक्रम के दौरान माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी भी मौजूद रही कार्यक्रम का आयोजन लोक भवन में किया गया नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान सीएम ने सभी अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा यूपी लोक सेवा आयोग पारदर्शी काम कर रहा है निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से भर्तियां की जा रही है सीएम योगी ने विपक्षियों पर तंज़ कसते हुए कहा पहले कई जिले नक़ल के अड्डे बने हुए थे आज किसी भी परीक्षा में नकल नहीं हो रही हमारी सरकार ने नक़ल पर अंकुश लगाया है उन्होंने कहा यूपी को शिक्षा का हब बनाना है आज तय समय में परीक्षाएं कराई जा रही है पहले प्रदेश की छबि ख़राब थी जिसको सरकार ने बेहतर किया है नौकरी में किसी तरह का कोई भरस्टाचार नहीं है बच्चो का कौशल विकास जरूरी है सीएम ने कहा वे विद्यालयों को रचनात्मक गतिविधियों का केंद्र बनाएं। अतिरिक्त समय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराएं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार रोजगार के अवसरों में बड़ी वृद्धि कर रही है।बता दें कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत 219 प्रधानाचार्यों के पदों पर उप्र लोक सेवा आयोग द्वारा चयन किया गया है। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।