मण्डलायुक्त आगरा श्रीमती रितु माहेश्वरी जी ने जनपद फिरोजाबाद के अटलपार्क, शहर के इण्टीगे्रडेट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस), स्मार्ट रोड, शौचालयों व अमृत तालाब का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए निर्देश व उद्यमियों के साथ सम्वाद व वार्ता कर जानी उनकी समस्याऐं व मांगे उनके सुझाव।
मण्डलायुक्त ने शहर के सबसे बडे पार्क अटल पार्क का किया निरीक्षण, नगर आयुक्त को पार्क में शहर के लोगों को बैठने के लिए बैंच, वाई फाई सेवा, योगा-व्यायाम करने की सुविधा सहित और अधिक सुन्दर, सुसज्जित व व्यवस्थित करने के दिए निर्देश।
मण्डलायुक्त ने राज्य स्मार्ट सिटी योजना अन्तर्गत निर्मित स्मार्ट रोड आईटीएमएस सिस्टम व सार्वजनिक शौचालय का किया निरीक्षण, नगर आयुक्त को शहर में 50 सार्वजनिक शौचालय बनाने, जिसमें से 10 महिलाओं के पिंक शौचालय बनवाने के दिए निर्देश।
इण्टीगे्रडेट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम में खामियां व खराब संचालन एवं सेफ सिटी के अन्तर्गत लगाए गए कैमरों इण्टीगे्रडेट न होना तथा सड़क पर 15 वर्ष पुराने व गैर पंजीकृत चल रहें वाहनों का डाटा डिटेक्ट न कर पाने पर एजेन्सी संचालकों को लगायी कड़ी फटकार।
स्मार्ट रोड के कार्य में विलम्ब होने पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों पर लगायी कड़ी फटकार 30 अक्टूबर तक रोड का कार्य पूरा करने के दिए निर्देश। स्मार्ट रोड के फुटपाथ है चलने के लिए, उनसे तत्काल अतिक्रमण हटवाया जाए।
जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर व जनपद में उच्च कोटी की साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने सीवर, नाले व्यवस्थित ढं़ग से सफाई कराने व शहर में जल भराव रोकने के दिए निर्देश। शहर में आने जाने वालेें प्रमुख मार्गाें पर भव्य प्रवेश द्वार बनाने एवं बन रहे स्मार्ट रोड के अतिरिक्त विकास प्राधिकरण से एक और स्मार्ट रोड बनाने तथा अटल पार्क की भांति एक और बडा पार्क विकसित करने के दिए निर्देश।
जनपद के उद्यमियांे से कलैक्ट्रेट सभागार में सम्वाद व वार्ता बैठक कर जनपद में औद्योगिक विकास को बढावा देने व नए रोजगार सृजन करने के लिए उनसे मांगे सुझाव और जानी उनकी समस्याऐं।




