फिरोजाबाद/09 सितम्बर/मण्डलायुक्त आगरा श्रीमती रितु माहेश्वरी जी ने जनपद फिरोजाबाद के अटलपार्क, शहर के इण्टीगे्रडेट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस), स्मार्ट रोड, शौचालयों व अमृत तालाब का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए निर्देश व उद्यमियों के साथ सम्वाद व वार्ता कर जानी उनकी समस्याऐं व मांगे उनके सुझाव।’मण्डलायुक्त ने शहर के सबसे बडे पार्क अटल पार्क का किया निरीक्षण, नगर आयुक्त को पार्क में शहर के लोगों को बैठने के लिए बैंच, वाई फाई सेवा, योगा-व्यायाम करने की सुविधा सहित और अधिक सुन्दर, सुसज्जित व व्यवस्थित करने के दिए निर्देश मण्डलायुक्त ने राज्य स्मार्ट सिटी योजना अन्तर्गत निर्मित स्मार्ट रोड आईटीएमएस सिस्टम व सार्वजनिक शौचालय का किया निरीक्षण, नगर आयुक्त को शहर में 50 सार्वजनिक शौचालय बनाने, जिसमें से 10 महिलाओं के पिंक शौचालय बनवाने के दिए निर्देश इण्टीगे्रडेट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम में खामियां व खराब संचालन एवं सेफ सिटी के अन्तर्गत लगाए गए कैमरों इण्टीगे्रडेट न होना तथा सड़क पर 15 वर्ष पुराने व गैर पंजीकृत चल रहें वाहनों का डाटा डिटेक्ट न कर पाने पर एजेन्सी संचालकों को लगायी कड़ी फटकार स्मार्ट रोड के कार्य में विलम्ब होने पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों पर लगायी कड़ी फटकार 30 अक्टूबर तक रोड का कार्य पूरा करने के दिए निर्देश। स्मार्ट रोड के फुटपाथ है चलने के लिए, उनसे तत्काल अतिक्रमण हटवाया जाए जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर व जनपद में उच्च कोटी की साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने सीवर, नाले व्यवस्थित ढं़ग से सफाई कराने व शहर में जल भराव रोकने के दिए निर्देश। शहर में आने जाने वालेें प्रमुख मार्गों पर भव्य प्रवेश द्वार बनाने एवं बन रहे स्मार्ट रोड के अतिरिक्त विकास प्राधिकरण से एक और स्मार्ट रोड बनाने तथा अटल पार्क की भांति एक और बडा पार्क विकसित करने के दिए निर्देश।
जनपद के उद्यमियांे से कलैक्ट्रेट सभागार में सम्वाद व वार्ता बैठक कर जनपद में औद्योगिक विकास को बढावा देने व नए रोजगार सृजन करने के लिए उनसे मांगे सुझाव और जानी उनकी समस्याऐं।मण्डलायुक्त ने सिविल लाइन स्थित नव निर्मित हरित अमृत सरोवर की पटिटका का अनावरण कर एवं सरोवर में कछुऐं छोडकर उदघाटन किया। तालाब पर वृृहद स्तर पर अमल ताश, गुलमोहर सहित सुन्दर पौधेरोपित किए गए है, पशुओं को पानी पीने के लिए रास्ता, पक्षियोें के लिए हरित टापू, रात्रि में भ्रमण के लिए सोलर लाइटें लगवाई गयी है, जिसे देखकर मण्डलायुक्त ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इस माॅडल सरोवर का व्यापक प्रचार प्रसार होना चाहिए और इसी तरह से जनपद में अन्य तालाब भी विकसित किए जाए।
मण्डलायुक्त आगरा मण्डल आगरा श्रीमती रितु माहेश्वरी अपने निर्धारित जनपद भ्रमण कार्यक्रम अनुसार वह शुक्रवार को पूर्वान्ह 10 बजे जनपद फिरोजाबाद के अमृृत योजनान्तर्गत 1.67 करोड़ की लागत से निर्मित शहर के सबसे बडे अटल पार्क का निरीक्षण किया, जहां पर उन्हे सबसे पहले गार्ड आफ आॅनर दिया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होने संतोष व्यक्त करते हुए उन्होने नगर आयुक्त को पार्क में शहर के लोगों को बैठने के लिए और अधिक बैंच, वाई फाई सेवा, योगा-व्यायाम करने की सुविधा सहित और अधिक सुन्दर, सुसज्जित व व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होने यह भी निर्देश दिए कि अटल पार्क की भांति भी शहर में एक ओर पार्क इससे और अधिक बड़ा बनवाया जाए।
इसके पश्चात् मण्डलायुक्त ने नगर निगम में स्थापित इण्टीगे्रडेट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का निरीक्षण किया और बैठकर सिस्टम को विस्तार से जाना। उन्होने सिस्टम की कार्यप्रणाली व उसके एक-एक फीचर्स को देखा, आसफाबाद, सुहाग नगर, ककरऊ कोटी आदी चैराहों के जंक्शन पाइंट की लाइव ट्रैफिक व्यवस्था को देखा, जिसमें रैड लाइट होने पर भी वाहन निकलते देखे गए, जिस पर उन्होने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि ऐसे लोगों के विरूद्ध ई चालान की कार्यवाही के साथ पब्लिक एडेªस सिस्टम अनाउसमेंट द्वारा भी रोका टोका जाए, जिससे वह रैड लाइट जम्प न करें। उन्होने निर्देश दिए कि अभियान चलाकर ट्रैफिक नियमों के प्रति जन जागरूकता लाई जाए। उन्होेेने आईटीएमएस सिस्टम द्वारा अब तक होने वाले चालानों व अन्य कार्यवाहियों के बारें में पूंछा तो नगर आयुक्त ने बताया कि 3 फरवरी से 6 सितम्बर 2023 तक 60945 ई चालान किए गए है, जिसकी टोटल धनराशि 5,33,56000 वसूली गयी है। उन्होने इण्टीगे्रडेट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम में खामियां व खराब संचालन एवं सेफ सिटी के अन्तर्गत लगाए गए कैमरों इण्टीगे्रडेट न होना तथा सड़क पर 15 वर्ष पुराने व गैर पंजीकृत चल रहें वाहनों का डाटा डिटेक्ट न कर पाने पर आईटीएमएस एजेन्सी संचालकों को कड़ी फटकार लगायी। उन्होने निर्देश दिए इस माह के अन्त तक सैफ सिटी के अन्तर्गत लगाए गए सरकारी व गैर सरकारी कैमरों को सिस्टम से जोडा जाए। 15 वर्ष पुराने व गैर पंजीकृत सड़क पर चल रहें वाहनों को डिटेक्ट कर उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही जाए।
मण्डलायुक्त ने स्मार्ट सिटी योजनान्तर्गत शहर में बनाए जा रहे स्मार्ट रोड का निरीक्षण किया रोड निर्माण में अब तक हुए विलम्ब पर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को कडी फटकार लगायी। उन्होने उपस्थित प्रांतीय खण्ड के ए ई को कडी फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि अक्टूबर के अंत तक यह स्मार्ट रोड तैयार हो जानी चाहिए। इस कार्य में लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित अधिकारियों व ठेकेदार के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान स्मार्ट रोड के नवीन फुटपाथ पर अतिक्रमण होते देख उन्होने नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिए कि फुटपाथ चलने के लिए होता है, इससे अतिक्रमण तुरंत हटवाया जाए। नगर निगम की मार्केट के उपर विद्युत केविल व तारों के मकडजाल को देखकर उन्होने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि इन सबको हटवाया जाए और दुकानों का फेस सही किया जाए, साइन बोर्ड की एकरूपता की जाए। इसके पश्चात् उन्होने नगर निगम द्वारा संचालित जिला अस्पताल के गेट के पास बनाए गए सार्वजनिक शौचालय का भी निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि शौचालय को हर समय साफ सुथरा व स्वच्छ बनाकर रखा जाए। इसी प्रकार से शहर में संचालित अन्य सार्वजनिक शौचालयों की भी नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होने जाना नगर निगम द्वारा शहर में कितने सार्वजनिक शौचालय संचालित है, जिस पर नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम द्वारा 28 शौचालय क्रियाशील है, जिसको उन्होने शहर की आवादी के हिसाब से कम बताया और निर्दंेश दिए कि 28 को बढाकर कम से कम 50 शौचालय शहर की मार्केट सहित विभिन्न स्थलों पर संचालित किए जाए जिसमें से 10 शौचालय महिलाओं के लिए पिंक शौचालय के रूप में क्रियाशील किए जाए और उनकी नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए।
मण्डलायुक्त ने उपरोक्त निरीक्षणोपरांत जिला स्तरीय अधिकारियांे के साथ कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक कर शहर व जनपद को व्यवस्थित रूप से सुन्दर बनाने व ट्रेफिक व्यवस्था को सुगम तथा शहर व जनपद में उच्च कोटी की साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने सीवर, नाले व्यवस्थित ढं़ग से सफाई कराने व शहर में जल भराव रोकने के निर्देश दिए। शहर में आने जाने वालेें प्रमुख मार्गों पर भव्य प्रवेश द्वार बनाने एवं शहर में बन रहे स्मार्ट रोड के अतिरिक्त विकास प्राधिकरण से एक और स्मार्ट रोड बनाने तथा अटल पार्क की भांति एक और बडा पार्क विकसित करने के दिए निर्देश। उन्होने नगर आयुक्त निर्देश दिए कि शहर में कही डार्क स्पाॅट नही बनने चाहिए और प्रतिबन्धित प्लास्टिक यूज का कायदे से बन्द होनी चाहिए और शहर में थैले बैंक खोली जाए।
इसके पशचात् उन्होने कलैक्ट्रेट सभागार में जनपद के उद्यमियों के साथ सम्वाद बैठक कर जनपद में औद्योगिक विकास को बढावा देने व नए रोजगार सृजन करने के लिए उनसे सुझाव मांगे और उनकी समस्याओं को एक एक करके जाना, जिसमें उद्यमियों ने बताया कि ओडीओपी के अन्तर्गत दूसरा प्रोडक्ट फुड प्रोसेसिंग कराया जाए जिस पर मण्डलायुक्त ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भिजवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार से उद्यमियों की काॅमन फैसिलिटी सेण्टर बनाने की मांग पर उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि वह उनकी तरफ से शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजें। औद्योगिक इकाईयों के विस्तार, घनी आवादी से शिफ््टिंग एवं गैस आवंटन क्षमता को बढाने की मांग की, जिस पर उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह टीटीजेड की गाइड लाइनस् को ध्यान मंे रखते हुए समस्याआंे का निस्तारण करें। इसके पशचात् व अंत में उन्होने सिविल लाइन स्थित नव निर्मित हरित अमृत सरोवर की पटिटका का अनावरण कर एवं सरोवर में कछुऐं छोडकर उदघाटन किया। तालाब पर वृृहद स्तर पर अमल ताश, गुलमोहर सहित सुन्दर पौधेरोपित किए गए है, पशुओं को पानी पीने के लिए रास्ता, पक्षियोें के लिए हरित टापू, रात्रि में भ्रमण के लिए सोलर लाइटें लगवाई गयी है, जिसे देखकर मण्डलायुक्त ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इस माॅडल सरोवर का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए, ताकि स्थानीय लोग इससे लाभान्वित हो सके और इसी तरह से जनपद में अन्य तालाब भी विकसित किए जाए। इस दौरान जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे




