गौंडा

तहसील गोंडा में नायाब बिरवा नेहा राजवंशी 3 साल से दबाए बैठी है फायदे सरकारी काम करने से कटती है किनारा।

गोंडा ( DNM NETWORK): प्रकरण तहसील गोंडा से जुड़ा है जहां पर अधिकारी व कर्मचारी बेखौफ होकर तीन-तीन सालो से दबाए बैठी रहती है फाइलें। पूछने पर अधिकारी और कर्मचारि थांबा देते हैं झूला की फाइल कि झूलते रहो । पूछने पर की फाइल कहां है सिग्नेचर हुआ कि नहीं दाखिल खारिज हुआ कि नहीं अधिकारी बोलती है फाइल कर्मचारी के पास है ऑफिस में तैनात कर्मचारी बोलते हैं दाखिल खारिज की फाइल मैडम के पास है और जब जानकारी के लिए नायक बिरवा नेहा राजवंशी से मिलने उनके ऑफिस में जाओ तो अधिकारी महोदय अपने ऑफिस गायब रहती है। ताजा मामला तहसील में तैनात नायक बिरवा नेहा राजवंशी से जुड़ा है जिसके वजह से अधिवक्ताओं की छवि धूमिल हो रही है प्रकरण यह है दाखिल खारिज की फाइल जो बिना आपत्ति की है उस पर भी नायाब बिरवा नेहा राजवंशी सत्यापन के लिए भेज देती हैं बात यही नहीं खत्म होती है फाइल सत्यापन के बाद फिर से उनके ऑफिस में जाती है उसके बाद दो दो तीन तीन सालों तक फाइल पर नहीं होता है मैडम का सिग्नेचर एक दाखिल की फाइल है जिसका नाम सीता पति बनाम छत्रपालराय चंदानी है, ग्राम नरोरा अर्जुन
बैनामा डेट है 7-4-2021 और एक फाईल है रानी देवी बनाम जामवंती ग्राम सरिया माफी बैनामा डेट है 1-11-2018 मामला यहीं नहीं शांत होता है साल 2023 में दाखिल खारिज की फाइल है जिसका नाम रजनीकांत गिरी बनाम परमानंद भारती ग्राम मथुराचौंबै से जुड़ा है दाखिल खारिज चक्कर में अपने ऑफिस का चक्कर लगाने पर मजबूर कर दिती पूछने पर नायब बिरवा नेहा राजवंशी सिर्फ नया बहाना और नहीं डेट देती अगर ऐसे ही लापरवाह अधिकारी और कर्मचारी गोंडा तहसील परिसर में बने रहे तो आम जनमानस का सरकारी कामों से भरोसा उठ जाएगा और सरकार पर से भी इस प्रकरण में जब एसडीएम सदर गोंडा से बात की गई तो उन्होंने बताया की यह प्रकरण हमारे संज्ञान में नहीं है जानकारी हुई है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।