Breaking उत्तर प्रदेश नोएडा

G.NOIDA: इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारी को लेकर अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने की समीक्षा बैठक

ग्रेटर नोएडा (DNM NETWORK): इंडिया एक्सपो मार्केट में आगामी 21 सितंबर से शुरू होने वाला उत्तर प्रदेश का पहला इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारी की लोक निर्माण मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह,उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने उच्च अधिकारी गण के साथ समीक्षा बैठक की,समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी और ज्वाइंट कमिश्नर आनंद कुलकर्णी दादरी विधायक तेजपाल नागर समेट तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

बता दे की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गौतम बुद्ध नगर के इंडिया एक्सपो मार्ट में यूपी का पहला इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन कराया जा रहा है। यह ट्रेड शो 21 सितंबर से 25 सितंबर तक चलेगा,इस ट्रेड शो में देश-विदेश से हजारों लोग पहुंचेंगे और उन्हें एक ही छत के नीचे व्यापार के साथ साथ संपूर्ण उत्तर प्रदेश की झलक देखने को मिलेगी।  इंटरनेशनल ट्रेड शो की युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है। जिला प्रशासन द्वारा विदेश से आए मेहमानों को कोई दिक्कत ना हो उनके लिए सुरक्षा व्यवस्था समेत रहने,खाने पीने,घूमने फिरने की भी व्यवस्था की जा रही है ताकि व विदेशी से आए मेहमान जाने के बाद भारत के साथ साथ उत्तर प्रदेश के इंटरनेशनल ट्रेड शो से अच्छा संदेश लेकर जाएं।