गौंडा

Gonda : गोंडा करनैलगंज पत्रकार को जान से मारने की धमकी पत्रकार ने करनैलगंज चौकी प्रभारी को दिया प्रार्थना पत्र

करनैलगंज, एक पोर्टल के रिपोर्टर वीरेंद्र कुमार गोली मारने की धमकी दी गयी है मामला करनैलगंज चौकी का है करनैलगंज में एक हॉस्पिटल संचालन कर रहे डॉक्टर के हॉस्पिटल की खबर छापने पर बाजार जा रहे पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी जब पत्रकार दिन 18/5/22 को शाम 8:00 बजे मार्केट जाते समय हॉस्पिटल के सामने से निकला संजोग वंश डॉक्टर रास्ते में खड़े थे और जब पत्रकार वीरेंद्र उस रास्ते से निकले तो उनको रोक लिया और उनके साथ गाली गलौज धक्का-मुक्की की यहां तक की गोली से मारने की की धमकी दी जिससे पत्रकार परेशान होकर चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्रा को प्रार्थना पत्र दिया और पत्रकार ने तहरीर देते हुए यह भी कहा कि मेरी जान को खतरा है