घटना नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के बहोरा छपरा के टोला कपरधिक्का का है. जहां पर शौचालय की टंकी सफाई के दौरान 4 लोगों की मौत हो गई तो एक व्यक्ति का इलाज अस्पताल में चल रहा है घटना की सूचना मिलते हैं गांव में भीड़ जुटना शुरू हो गया.. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक पहुंच गए और पूरी घटना की जानकारी लेते हुए उन्होंने बताया कि शौचालय की टंकी में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई वहीं एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है. मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों को चार चार लाख रुपए देने की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गई है




