अयोध्या के सरयू तट पर स्थित राम कथा पार्क में नवनिर्वाचित महापौर गिरीशपति त्रिपाठी को मंडलायुक्त गौरव दयाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उसके बाद महापौर ने नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई। शपथ लेते ही महापौर ने अयोध्या को विश्व सांस्कृतिक राजधानी बनाने के लिए संकल्प लिया। कहा अयोध्या नगर निगम के द्वारा लगाए टैक्स की समस्या को हल करने के लिए सभी वार्डों में कैम्प लगेगा। अयोध्या के कई क्षेत्रों में जलभराव की समस्या होती है। जिसकी कार्य योजना बना ली गई है। इस शपथ समारोह में पार्षद चंदन सिंह संतोष सिंह, जय नारायण सिंह, विजेंद्र सिंह, सौरभ सिंह, अभिनव पांडे, सुल्तान अंसारी, राजेश गौड़, अंकित त्रिपाठी, और अन्य पार्षद ने शपथ ली।





