फ़िरोज़ाबाद

Firozabad : ग्राम नैपई में बिजली चेकिंग के दौरान बिजली चोरी करते पकड़े गए 2 लोगों पर कार्रवाई

फ़िरोज़ाबाद ( रामवीर सिंह ,संवाददाता ): गुरुवार को ग्राम नैपई में समय लगभग 1:50 बजे मैं अजय कुमार कश्यप अवर अभियंता 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र रैपुरा अपने हमराह अनिल कुमार राठौर तकनीशियन और संविदा कर्मी सूर्यकांत और अजय कुमार के साथ पूर्व में बकाए पर अस्थाई रूप से विच्छेदित किए गए संयोजन को चेकिंग के दौरान 2 लोग अतिरिक्त केबिल डालकर विद्युत चोरी करते हुए पाए गए जिनकी विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत विद्युत चोरी निरोधक थाना आसफाबाद,फिरोजाबाद में प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्यवाही पूर्ण की जा रही है। बार-बार अनुरोध करने के उपरांत भी बकायेदारों द्वारा बिल जमा न करने पर 4 मीटर उखाड़ लिए गए हैं जिनके स्थाई रूप से विच्छेदित करने की कार्रवाई भी की जा रही है।