लखनऊ: यूपी की 50 हजार ग्राम पंचायतों में डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में समर्थ अभियान का शुभारंभ किया गया है। इस मौके पर लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जूपिटर हॉल में ‘समर्थ 2023’ का आयोजन किया गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, साध्वी निरंजन ज्योति और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 29 राज्यों से बीसी सखी समर्थ में शामिल होने पहुंची हैं।



