Breaking फ़िरोज़ाबाद

Firozabad : काम पर से घर लौट रहे युवक को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर,मौत..

फ़िरोज़ाबाद ( राजू ,स्टेट हेड ): बुधवार को चैनसुख बोझिया जनपद फिरोबाद के रहने वाले धर्मेद्र यादव मिल्क प्लांट मंे नौकरी करके वापस घर जा रहे थे तभी शिकोहाबाद रोड पर तेज रफ्तार से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी जिससे धर्मेद्र यादव घायल हो गये धर्मेद्र को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान धर्मेद्र की मौत हो गई मौत की खब़र सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। बता दे मृतक धर्मेद्र अपने परिवार मे अकेला कमाने वाला था धर्मेद्र अपने पीछे दो अपनी दो बहने और पत्नी को छोड़ गया है।