Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

यूपी में तेजी से बढ़ रहा आम आदमी पार्टी का परिवार, कई दलों के नेताओं को AAP सांसद संजय सिंह ने दिलाई सदस्यता

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क
डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क

विभिन्न क्षेत्र एवं दलों से आए नेताओं को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी ने दिलाई आप की सदस्यता

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क
डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ : भय और भ्रष्टाचार से परेशान यूपी की जनता अब प्रदेश के विकास के लिए यहां केजरीवाल मॉडल लाने का मन बना चुकी है। सूबे में तेजी से बढ़ रहा आम आदमी पार्टी का परिवार इसी का संकेत है।बुधवार को ये बातें आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क
डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क

डॉ प्रशांत वर्मा, राष्ट्रीय प्रचारक बल्लभ मिशन अध्यक्ष युवा उत्थान महासभा, विवेक वर्मा पूर्व महामंत्री भारतीय जनता पार्टी बाराबंकी, प्रेम पटेल पूर्व अभियान प्रमुख बजरंग दल, राजकुमार वर्मा किसान यूनियन नेता, अविनाश वर्मा नवनिर्माण यूथ ब्रिगेड बाराबंकी सहित विभिन्न जिलों एवं दलों से आए नेताओं को “आप” की सदस्यता दिलाते हुए कहीं।
प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जब से उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है तब से यूपी की जनता तेजी से आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ रही है। आज हर जिले में पार्टी का मजबूत संगठन है। यह संगठन पंचायत चुनाव में अपनी ताकत दिखा चुका है ।
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आम जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रशांत वर्मा, पूर्व राष्ट्रीय सचिव विवेक वर्मा, शिव सिंह पटेल और दिलीप कुमार दीक्षित और उनके साथियों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराते हुए भरोसा जताया कि नए साथी क्षेत्र में जाकर 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की सरकार बनाने का काम करेंगे। पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से संग्राम सिंह, अमरीश वर्मा, प्रेम पटेल, सचेंद्र पटेल, राजकुमार वर्मा, राजेश रावत, अविनाश वर्मा, समर सिंह, अनुराग वर्मा, ललित वर्मा, एडवोकेट मानसिंह, डॉक्टर ओम प्रकाश, आशीष मिश्रा, सौरभ कुमार, पवन कुमार, ललित यादव, मोहित राव, राजन ठाकुर, अतुल वर्मा, अमित मौर्या, डॉ शिव सिंह पटेल, महेंद्र पाल सिंह आदि शामिल रहे।

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क
डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क

प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा हर दिन आम आदमी पार्टी का कुनबा बढ़ता ही जा रहा है। नए साथी नई ऊर्जा एवं नए जोश के साथ पार्टी को और मजबूती देने का काम में जुट रहे हैं। दिल्ली की केजरीवाल सरकार की शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल से लोग प्रभावित है उत्तर प्रदेश की जनता परिवर्तन चाहती है ।
इस मौके पर प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह पटेल महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव प्रदेश प्रवक्ता वैभव जायसवाल मौजूद रहे ।