Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Good News : राजकीय आई0टी0आई0, अलीगंज, लखनऊ, में रोजगार दिवस में 22 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

लखनऊ (DNM NEWS AGENCY): राजकीय आई0टी0आई0, अलीगंज, लखनऊ, में रोजगार दिवस का आयोजन गया है जिसमें उत्तर भारत देश की अग्रणी निर्माण कम्पनी एप्को इन्फ्राटेक प्रा0 लि0, लखनऊ द्वारा प्रतिभाग किया गया एम0 ए0 खाँ, ट्रेनिंग काउंसिल एण्ड प्लेसमेन्ट सेल ने बताया कि रोजगार दिवस में लगभग 150 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जिनमें 46 अभ्यर्थियों द्वारा लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की गई जिसमें साक्षात्कार के उपरान्त 22 अभ्यर्थियों का चयन किया एवं चयन से वंचित रह गये अभ्यर्थियों को 23 जनवरी 2023 को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में जय भारत मारूति लि0, गुजरात कम्पनी में प्रतिभाग करने लिए प्रेरित किया। जिसमें आई0टी0आई0 किसी भी टेक्निकल ट्रेड से 2021, 2022 में उत्तीर्ण या 2023 में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। जिसके लिए आयुसीमा 18 से 25 वर्ष एवं वेतन 10500 रूपये प्रतिमाह दिया जायेगा।