Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Lucknow : लालबाग में अचानक धंसी सड़क, रोका गया ट्रैफिक

लखनऊ ( अमित श्रीवास्तव ,संवाददाता ),:राजधानी के लालबाग इलाके में अचानक सड़क धंस गयी है। जिससे यहाँ से गुजरने वाले ट्रैफिक को रोक दिया गया है। जिसके चलते भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। मौके पर पुलिस और ट्रैफ़िक के अधिकारी यातायात को सँभालने में लगे हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो चर्च के सामने की ये सड़क कैसरबाग चौराहे और विधानभवन चौराहे के बीच स्थित है। इसके अचानक धंसने से सड़क पर कई फ़ीट का गड्ढा हो गया है। मौके पर अधिकारी अभी कोई कारण इसके पीछे नहीं बता पा रहे रहे हैं।