गाम्बिया में 66 बच्चों की मौतों के बाद अब उज्बेकिस्तान ने भी अपने यहां बच्चों की मौत के लिए एक भारतीय दवा कंपनी को जिम्मेदार ठहराया है. उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने आरोप लगाया है कि देश में 18 बच्चों की मौत एक भारतीय दवा कंपनी द्वारा निर्मित दवाओं के सेवन से हुई है.उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा “Marion Biotech pvt Ltd को 2012 में उज़्बेकिस्तान में रजिस्टर्ड किया गया था. केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन के सूत्रों ने खुलासा किया कि इस कंपनी द्वारा निर्मित ‘डॉक -1 मैक्स’ सिरप वर्तमान में भारतीय बाजार में नहीं बेचा जा रहा है.”इससे पहले गाम्बिया ने आरोप लगाया था कि भारत में निर्मित सिरप से उनके यहां 66 बच्चों की मौत हो गई थी. हालांकि इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है कि भारतीय कफ सीरप की वजह से बच्चों की मौत हुई है.
