Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Lucknow : जेल में बंद युवक की मौत, 29 दिसंबर को होनी थी रिहाई,परिजनों ने प्रशासन पर लगाया आरोप

लखनऊ ( अमित श्रीवास्तव ,संवाददाता ) :राजधानी लखनऊ की जेल में बंद एक युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह जेल में बंद था। युवक की मौत के बाद परिजनों ने बलरामपुर अस्पताल में हंगामा किया। परिजनों का कहना है कि जेल प्रशासन ने उससे मारपीट की। शहर के डालीगंज थाना हसनगंज निवासी मोहम्मद आमिर (33) रुपये के लेनदेन में हुए एक विवाद के कारण जेल में बंद था। शनिवार को उसकी मौत हो गई। जेल प्रशासन ने परिजनों को फोन कर बताया था कि युवक बीमार है और बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां पहुंचने पर परिजनों मौत की जानकारी दी गई जिस पर भड़के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। युवक सजा पूरी करने के बाद आगामी 29 दिसंबर को रिहा होने वाला था। मृतक आमिर की शादी निशा से 17 साल पहले हुई थी। दोनों का एक बेटा अयान (16) और बेटियां जोया (13) और जारा (12) हैं।