Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

By Election : यूपी में थम गया उपचुनाव का प्रचार, मैनपुरी-रामपुर, खतौली सीट पर सपा-भाजपा में टक्‍कर

लखनऊ ( राजू ,स्टेट हेड ) : मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर व खतौली विधानसभा सीट पर आज शाम चुनाव प्रचार थम गया । आज शाम छह बजे तक यूपी की तीन सीटों पर हो रहे उपचुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। उम्मीदवार बिना किसी तामझाम के मतदाताओं के साथ संपर्क साधा हैं। 

मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट और आजम खां को सजा सुनाये जाने से खाली हुई रामपुर सीट व पूर्व विधायक विक्रम सैनी की विधानसभा सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई खतौली विधानसभा सीट पर पांच दिसंबर को मतदान होना है।तीनों सीटों पर शनिवार शाम पांच बजे तक रोड शो, जनसभा, रैलियों के जरिए प्रचार प्रसार होगा। इसके बाद बिना शोर शराबे के उम्मीदवार मतदाताओं के साथ जनसंपर्क कर सकता है।शुक्रवार को रामपुर विधानसभा सीट और मैनपुरी लोकसभा सीट पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने चुनाव प्रचार की कमान संभालते हुए सपा पर जमकर हमला बोला।सपा ने भाजपा पर उपचुनाव में मैनपुरी सीट पर धांधली करने का आरोप लगाया। सपा ने कहा क‍ि भाजपा चुनाव जीतने के ल‍िए शराब, साड़ी और रुपये बांट रही है।रामपुर सीट पर आजम खां की प्रतिष्ठा दांव पररामपुर सीट पर सपा नेता और पूर्व विधायक आजम खां ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी असीम रजा के लिए प्रचार क‍िया। मैनपुरी और रामपुर सीट पर सपा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। ये दोनों सीटें जीतने के लिए सपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। वहीं शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना की चुनावी जनसभा में मतदाताओं से अपील करते हुए कहा क‍ि भाजपा की जीत रामपुर के विकास की गारंटी होगी। सपा नेता आजम खां का नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग रामपुर की धरोहर को नष्ट करना चाहते थे, उन्हें सबक मिलेगा। यहां पांडुलिपियों को नष्ट करने का काम हुआ।