Breaking उत्तर प्रदेश कुशीनगर

कुशीनगर फिल्म सिटी के बैनर तले भोजपुरी फिल्म “सोनचिरईया” का हुआ शुभारम्भ

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क  कुशीनगर
डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क कुशीनगर

 

कुशीनगर के खेदनी गांव में भोजपुरी फिल्म “सोनचिरईया” का शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी पूर्व कैबिनेट मंत्री के कर कमलों द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी ने फिल्म निर्माता कृष्णानंद त्रिपाठी एवं निर्देशक मिथिलेश निषाद तथा फिल्म के नायक प्रणव पांडे, नायिका तान्या मिश्रा और अन्य सह कलाकार सीमा, विक्रांत उपाध्याय, दिनेश आदि को भोजपुरी फिल्म सोनचिरईया कुशीनगर में बनाने के लिए धन्यवाद और शुभकामनाएँ दिया फिल्म निर्माता कृष्णानंद त्रिपाठी ने कहा भोजपुरी फिल्म शब्द सुनते ही मन में क्या आता है

अश्लील गाने और उनके बेहूदापन शब्दों पर शरीर हिलाती नायिकायें पिछले एक दशक में भोजपुरी जैसी मीठी भाषा की छवि जितनी अश्लील गानों और अश्लील दृश्यों और संवादों ने बिगाड़ी है

उतना नुकसान शायद ही कभी इस भाषा को पहुंचा होगा। भोजपुरी से वास्तविक प्रेम करने वाले भोजपुरी के लाल अपनी मातृभाषा का यह अपमान कैसे देख पाते इन्हीं बातों से क्षुब्ध होकर भोजपुरी की बिगड़ती छवि को बदलने के लिए भोजपुरी के लाल मिलकर कुछ ऐसा करने और बनाने की ठान चुके हैं

जो भारत वर्ष में भोजपुरी की बिगड़ती छवि को एकाएक बदल देगा। साथ ही उन्होंने बताया भोजपुरी फिल्म सोनचिरईया की पृष्ठभूमि सामाजिक और पारिवारिक है ऐ नदियां के पार जैसे यह फिल्म लोगों की आशाओं पूरा करेगी,भोजपुरी फिल्म सोनचिरईया के शुभ मुहूर्त के अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख अलाउद्दीन अंसारी, कृष्णलाल त्रिपाठी, अभिषेक मिश्र उपस्थिति रहें