Breaking लखनऊ

Lucknow : पुलिस को आइना दिखाती शहर में ठगी और चोरी की बढ़ती वारदातें

लखनऊ ( रज़ी अहमद ,संवाददाता ) : शहर में ठगी और चोरी की वारदातें बढ़ गई हैं, वहीं इन दिनों शादी समारोह का सीजन भी शुरू हो गया है जिसमें चोर चोरी की वारदातों को बखूबी ढंग से अंजाम दे रहे हैं, ऐसा एक दो नहीं बल्कि कई मामले शहर में घटित हो चुके हैं,
पुलिस की पहुंच से चोर दूर बने हुए हैं,2 दिन पहले अमेठी यूनिवर्सिटी के सामने सौरभ विहार फेज़ 1 में भूपेंदर यादव के आवास पर चोर लाखो का माल ले उड़े ,तो 4 दिन पहले लोलाई निवासी अरुण सिंह अपने परिवार के साथ गृह जनपद गए थे तो उनके पीछे चोरो ने उनके घर को निशाना बनाते हुए चोरी की बारदात को अंजाम दिया वही हफ्ते भर पहले राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कैंट रोड ब्रांच में पैसा जमा करने गए बुजुर्ग की स्कूटी से चोरों ने 50,000 रुपए पर हाथ साफ किया था, ऐसे में लगातार चोरी की बढ़ती घटनाओ से लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस की कार्यशैली पर उठा रहे सवाल।