Breaking अयोध्या आगरा

अयोध्या में हादसा आगरा के 15 लोग नहाते समय डूबे, पांच की मौत, चार की तलाश, छह बचाए गए

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क आयोध्य
डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क आयोध्या

आगरा के सिकंदरा क्षेत्र से 4 परिवार के 15 लोग गुप्तार घाट पर स्नान के दौरान शुक्रवार की दोपहर सरयू की तेज धारा में बहने लगे। बताया जाता है कि पांच लोगों के शव बरामद हो चुके हैं, जबकि चार की तलाश जारी है।

आगरा के सिकंदरा क्षेत्र से चार परिवार के 15 लोग गुप्तार घाट पर स्नान के दौरान शुक्रवार की दोपहर सरयू की तेज धारा में बहने लगे, किसी तरह एक छह साल की बच्ची समेत तीन लोग तैर कर किनारे निकल गए और तीन लोगों को बचाया जा चुका है। बताया जाता है कि पाचं लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि चार लोगों की तलाश हो रही है। आगरा के पूरे परिवार को बचाने के लिए सेना का बचाव दल भी नदी में उतर चुका है।

आगरा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर से चार परिवार के 15 सदस्य सुबह राम नगरी अयोध्या पहुंचे, यहां मठ मंदिरों में दर्शन के बाद नया घाट से ₹5000 में स्टीमर करके कैंटोंमेंट क्षेत्र के गुप्तार घाट घूमने आए।  यहां से पैदल घूमते हुए सभी लोग गुप्तार घाट से करीब 200 मीटर दूर तक बने जमथरा घाट पहुंच गए। यहां स्नान के लिए सभी लोग पानी में उतर गए लेकिन सरयू की तेज लहर में अचानक 4 महिलाएं बहने लगीं। इन्हें बचाने में परिवार के अन्य सदस्य भी नदी में बहने लगे। किनारे खड़े 6 वर्षीय धैर्या समेत तीन लोग तैरकर बाहर आ गए। जबकि 12 लोग नदी में डूब गए।