गृह मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा श्री राज्यपाल के आधिकारिक आवासों के नामकरण के मानकीकरण के संबंध में निर्गत निर्देशों के अनुपालन में, उत्तर प्रदेश के श्री राज्यपाल के आधिकारिक आवास का नाम परिवर्तन किया गया है।पूर्व में ‘राज भवन‘ के नाम से ज्ञात श्री राज्यपाल के आधिकारिक आवास को अब “जन भवन” नाम दिया गया है। उक्त निर्देश के क्रम में उत्तर प्रदेश के श्री राज्यपाल का आधिकारिक आवास तत्काल प्रभाव से समस्त शासकीय एवं वैधानिक प्रयोजनों के लिए ‘जन भवन‘ के नाम से अभिहित एवं संबोधित किया जाएगा।




