लखनऊ(DNM NEWS AGENCY):प्रदेश के आयुक्त, गन्ना एवं चीनी संजय आर. भूसरेड्डी द्वारा उ.प्र. शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम गन्ना पर्यवेक्षकों का विभागीय ज्ञान परखने तथा दक्षता परीक्षण के लिए 04 नवम्बर 2022 को लाल बहादुर शास्त्री, गन्ना किसान संस्थान, लखनऊ में विभागीय परीक्षा का आयोजन कराया गया। गन्ना पर्यवेक्षक संवर्ग हेतु यह विभागीय परीक्षा पहली बार आयोजित की गई है। गन्ना पर्यवेक्षक गन्ना किसानो तथा चीनी मिलों के मध्य की महत्वपूर्ण कडी है । विभागीय परीक्षा उर्तीण करने पर गन्ना पर्यवेक्षकों को स्थायीकरण एवं अन्य सेवा सबंधी लाभ मिल सकेंगे तथा गन्ना पर्यवेक्षकों की कृषि संबंधी तकनीकी जानकारी एवं विशेषज्ञता का लाभ भी गन्ना किसानों को मिल पायेगा।
विभागीय परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए गन्ना आयुक्त ने बताया कि वह विभागीय परीक्षा 04 नवम्बर, 2022 को परिक्षेत्रवार तीन पालियों में आयोजित की गई जिनमें सहारनपुर, मेरठ एवं मुरादाबाद परिक्षेत्र की परीक्षा प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक लखनऊ, अयोध्या, गोरखपुर एवं देवरिया परिक्षेत्र की परीक्षा दोपहर 01:00 बजे से 03:00 बजे तक एवं देवीपाटन, बरेली परिक्षेत्र की परीक्षा सायंकाल 04:00 से 06:00 बजे आयोजित की गई। विभागीय परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों को सम्मिलित किया गया था। परीक्षा में प्रत्येक सही प्रश्न के लिए 101 अंक एवं गलत उत्तर देने पर ऋणात्मक नार्किंग का भी प्राविधान था। परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर गन्ना पर्यवेक्षकों की वार्षिक कार्यपटुता रिर्पोट पर विशेष टिप्पणी भी अंकित की जाएगी।
विभागीय परीक्षा में सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में स्थापित 09 गन्ना परिक्षेत्रों में कार्यरत 636 गन्ना पर्यवेक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। गन्ना पर्यवेक्षकों में विभागीय परीक्षा को लेकर उत्साह की स्थिति रही। यह विभागीय परीक्षा विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सफलतापूर्वक सम्पन्न कराई गई। विभागीय परीक्षा का उद्देश्य न केवल गन्ना पर्यवेक्षकों के सेवा संबंधी लाभों से जुड़ा है अपितु उन्हें गन्ना किसानों को विभाग से सम्बन्धित समुचित सेवायें उपलब्ध कराने हेतु सक्षम बनाना भी है।




