Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Dengue: तीन दिन में मिले डेंगू के दो हजार नए मरीज, प्रदेश में 10 की मौत

लखनऊ ( राजू ,संवाददाता ) : प्रदेश में डेंगू रोधी अभियान तेज करने के बाद भी मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है। बीते तीन दिनाें में 2098 नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में सात नवंबर को डेंगू के मरीजों की संख्या 9085 थी, जो 10 को 11,183 हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू नियंत्रण के लिए नोडल अधिकारी जिलों में उतारे गए, इसके बाद भी मरीजों की संख्या थम नहीं रही है। सर्विलांस टीमों की लापरवाही का नतीजा रहा कि पहले से गंभीरता नहीं दिखाई और बारिश के बाद लार्वा से डेंगू के मच्छर निकलने लगे तो टीम सक्रिय हुई। लखनऊ समेत प्रदेश में 10 लोगों की डेंगू से मौत के मामले भी सामने आए हैं। लखनऊ में 26 वर्षीय रोहित कन्नौजिया की मौत हो गई। वहीं, बाराबंकी व प्रयागराज में तीन-तीन, सुल्तानपुर में दो और सीतापुर में एक मरीज की मौत हुई है।