बहराइच में बारिश और बाढ़ से नानपारा-लखीमपुर राजमार्ग पर लघु सेतु धंस गया है। लघु सेतु धंसा से वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। इस वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गई हैं।जानकारी के अनुसार, बहराइच के मोतीपुर थाना इलाके के रायबोझा के पास हाईवे पर लघु सेतु धंस गया। इस वजह से आवागमन बंद हो गया है। राजमार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है।
