लखनऊ ( अमित श्रीवास्तव ,संवाददाता ): कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष बृजलाल खाबरी समेत सभी प्रांतीय अध्यक्षों के कार्यभार ग्रहण करने को लेकर शुक्रवार को दिन भर पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर तैयारियां चलती रहीं। खाबरी के लखनऊ की सीमा में प्रवेश करने पर उनका जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। खाबरी और उनकी टीम में शामिल प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी, अजय राय, वीरेंद्र चौधरी, नकुल दुबे, अनिल यादव (इटावा) व योगेश दीक्षित आठ अक्तूबर को पदभार ग्रहण करेंगे।


