आगरा ( DNM NEWS AGENCY ) : आगरा के पास पिनाहट और धाैलपुर में चंबल नदी में बाढ़ आ चुकी है। नदी का जलस्तर मंगलवार रात खतरे के निशान को पार कर गया। दरअसल कोटा बैराज से पानी छोड़ने के चलते मंगलवार को चंबल नदी के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। बुधवार सुबह नदी का जल स्तर 131.50 मीटर पहुंच गया है, जो कि खतरे के निशान से करीब 1.5 मीटर अधिक है।
मंगलवार दोपहर बाद पांच लाख क्यूसेक और पानी छोड़ा गया था। यह पानी बुधवार तक यहां पहुंचेगा। इसके चलते अभी जलस्तर और बढ़ेगा। इस पानी के आने से पहले चंबल नदी का पानी आबादी वाले इलाके में घुस चुका है और लोग सुरक्षित स्थानाें के लिए पलायन कर रहे हैं। वहीं बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का अधिकारियों ने दौरान किया है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए स्टीमर, नाव और कई टीमों को लगाया गया है। नदी का जलस्तर 10 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है।