Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Lucknow : अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में हों दवाएं न खराब हों जांच उपकरण : मुख्यमंत्री

लखनऊ (राजू ,स्टेट हेड) : सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दूसरे कार्यकाल में प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं कि अस्पतालों में दवाएं उपलब्ध रहें और जांच उपकण भी ठीक रहेंं।

तेजी से बदल रहे मौसम के कारण अस्पतालों व मेडिकल कालेजों की ओपीडी में वायरल फीवर, सर्दी-जुकाम व अन्य रोगों से ग्रस्त मरीजों की भीड़ लगातार बढ़ रही है।
मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी अस्पतालों व मेडिकल कालेजों में दवाओं की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
उच्चस्तरीय बैठक में योगी ने कहा कि जांच उपकरण हर हाल में ठीक रखे जाएं, ताकि सरकारी अस्पतालों में ही मरीजों को जांच की सुविधा मिल सके। उन्हें जांच के लिए निजी पैथोलाजी या डायग्नोस्टिक सेंटर न जाना पड़े।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मरीजों की बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए ओपीडी में डाक्टर समय पर पहुंचें। ऐसे डाक्टर जो ओपीडी से गायब मिलें उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत वयस्कों को सतर्कता (प्रीकाशन) डोज लगाने के अभियान में और तेजी लाई जाए। अभी तक दो करोड़ वयस्कों को सतर्कता डोज लगाई जा चुकी है। बीती 15 जुलाई 2022 से 30 सितंबर 2022 तक अमृत डोज अभियान चलाया जा रहा है। प्रत्येक रविवार को सतर्कता डोज लगाने के लिए महाभियान भी चलाया जा रहा है। बीते रविवार को महाभियान में 19 लाख लोगों को सतर्कता डोज लगाई गई। आगे इसमें और तेजी लाकर इससे अधिक संख्या में टीके लगाए जाएं।