
लखनऊ. UP. कोरोना (Corona Virus) की तीसरी लहर से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सभी को समय पर और जल्द इलाज मिले इसके लिए यूपी में 3620 विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी। उत्तर प्रदेश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा (पीएमएस) संवर्ग में 3620 विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा चुके हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फार्म वेबसाइट पर उपलब्ध है। 28 जून तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इन पदों में सबसे ज्यादा 600 पद बाल रोग विशेषज्ञ के लिए भर्ती होनी है। इसके अलावा 590 पद जनरल फिजिशियन और 590 जनरल सर्जन के अलावा रेडियोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट और ईएनटी विशेषज्ञ होंगे। सभी को गृह जिले में तैनाती दी जाएगी।

करीब पांच हजार पद खाली
पीएमएस संवर्ग में एमबीबीएस डॉक्टर व विशेषज्ञ डॉक्टरों के कुल 18,700 पद हैं। इन पदों में से 50 प्रतिशत एमबीबीएस डॉक्टर व 50 प्रतिशत विशेषज्ञ डॉक्टरों के हैं। करीब 5000 पद खाली हैं। विशेषज्ञ डॉक्टरों की संख्या को बढाने के लिए रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने का प्रयास किया जा रहा है। इससे पहले दिसंबर 2020 में पीएमएस संवर्ग की नई सेवा नियमावली लागू की गई थी। इसके तहत विशेषज्ञ डॉक्टरों के पदों पर परास्नातक व डिप्लोमा पास अभ्यर्थियों को सीधे लेवल टू के मेडिकल ऑफिसर पद पर भर्ती का नियम लागू किया गया। विशेषज्ञ डॉक्टरों के पदों को भरने के लिए गृह जनपद में तैनाती का ऑफर है। यानी कि नए भर्ती होने वाले स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के गृह जिले में अगर पद खाली हैं तो उन्हें प्राथमिकता के आधार पर तैनाती दी जाएगी।




