भदोही : नजदीकी रिश्तेदार की संपत्ति हड़पने, सामूहिक दुष्कर्म, हत्या के प्रयास तथा हत्या की धमकी देने जैसे कई मामलों में फंसे पूर्व विधायक विजय मिश्रा की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं।आगरा जेल में बंद विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा की निशानदेही पर भदोही के गोपीगंज पुलिस ने विजय मिश्रा के पेट्रोल पंप पर छापा मारकर एक एके-47 रायफल (AK-47 Rifle), चार मैगजीन, 375 गोली के अलावा विदेशी पिस्टल तथा पिस्टल के नौ कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने सभी को अपने कब्जे में लिया है।



