आगरा.में कोरोना वायरस का पहला केस इटली से आगरा आया था। अब नए साल से पहले नए स्ट्रेन ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।
इंग्लैंड से यात्रा कर आगरा लौटे नौ लोगों की जांच में एक व्यक्ति के कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित होने की आशंका है। इन लोगों की पहली रिपोर्ट निगेटिव आई है लेकिन संदिग्ध में लक्षण मिलने पर उसके नमूने को दोबारा जांच के लिए भेजा गया है। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने आगरा में अलर्ट जारी करते हुए दिसंबर में इंग्लैंड और विदेश से लौटे सभी लोगों के लिए कोरोना जांच कराना अनिवार्य कर दिया है।
जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह ने विदेश से लौटने वाले यात्रियों की जांच व नए स्ट्रेन के खतरे के मद्देनजर रात 10 बजे कोविड समीक्षा के बाद यह आदेश जारी किए हैं। डीएम ने कहा कि पिछले 20 दिन में जो लोग यूके से लौटे हैं, वे अपनी जांच शुक्रवार को अवश्य करा लें।



