गोण्डा करनैलगंज(जिला संवाददाता प्रिंस कुमार): उत्तर प्रदेश शासन द्वारा एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, साइबर अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे साइबर जागरूकता अभियान के प्रचार प्रसार हेतु कर्नलगंज टीम प्रभारी निरीक्षक श्री सुधीर सिंह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में भ्रमणशील होकर लोगों से संवाद स्थापित कर साइबर अपराध के बारे में विस्तृत जानकारी दिया, जैसे- OTP शेयरिंग,लकी ड्रा वाले फ्रॉड कॉल, स्मॉर्फ एडिटिंग वीडियो कॉल, केवाईसी फार्म अपडेट करने संबंधी कॉल,बैंकिंग फ्रॉड,पेंशन धोखाधड़ी तथा सोशल नेटवर्किंग साइट्स के माध्यम से समाज में धार्मिक, सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने वाले पोस्ट न करने, तथा महिला सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत लोगों लोगों को जागरूक किया गया व साइबर अपराध से सुरक्षा के दृष्टिगत हेल्पलाइन नंबर 1930 से लोगों को अवगत कराया गया। इस दौरान आरक्षी आशुतोष सिंह, आरक्षी अभय प्रताप यादव व महिला आरक्षी सोनी वर्मा मौजूद रहे।
